Milkipur by-election: उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं। हालंकि अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमे सबसे ज्यादा निगाहें अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट है। यह सीट समाजवादी पार्टी के विधायक रहे अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है. सपा ने यहां से अवधेश प्रसाद के बेटे को टिकट दिया है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक प्रत्याशी तय नहीं किया है।
दरअसल सपा को उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव की तरह दलित वोट काफी बड़े हिस्से में उसके पाले में आकर जीत की राह आसान करेगा। लेकिन लगता है कि भीम आर्मी चीफ और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ऐसा होने देने के मूड में नहीं हैं। भीम आर्मी चीफ ने एक ऐसा दांव चला है जिससे समाजवादी पार्टी खेमे में हलचल मचा गई है।
Milkipur by-election: चंद्रशेखर आजाद ने चला ये बड़ा दांव
बता दें कि चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए प्रभारी घोषित कर दिया है। भीम आर्मी चीफ ने यहां से रणधीर भारती (कोरी) को प्रभारी बनाया है। प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ ने भी पार्टी के सभी सदस्यों से तन, मन और धन से पार्टी द्वारा घोषित रणधीर भारती (कोरी) का समर्थन करने की अपील की है। आजाद समाज पार्टी इससे पहले भी चार सीटों के लिए प्रभारी घोषित कर चुकी है। इसे प्रत्याशी घोषित करने का एक तरीका माना जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः- Milkipur by-election: अखिलेश के माथे पर चिंता की लकीर, टूट सकता है गठबंधन
भाजपा ने भी कसी कमर
गौरतलब है कि फैजाबाद (अयोध्या) सीट हारने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव भाजपा के लिए भी प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है। इस सीट की कमान खुद सीएम योगी ने संभाल ली है। पिछले एक महीने के अंदर सीएम योगी यहां पांच बार दौरा कर चुके हैं।
बता दें कि मिल्कीपुर से 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के अवधेश प्रसाद ने भाजपा के बाबा गोरखनाथ को हराया था। 2024 के लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा सांसद लल्लू सिंह को हराया था। अब मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होना है। फिलहाल आने वाला समय ही बताएगा इस सीट का किस पार्टी का परचम लहराएगा।