Milkipur BJP Candidate: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। भाजपा ने यहां से चंद्रभान पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए चंद्रभान पासवान के नाम पर अपनी मंजूरी दे दी है।
अवधेश प्रसाद के बेटे से होगा मुकाबला
चंद्रभान पासवान का मुकाबला समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार अजीत प्रसाद से होगा। अजीत प्रसाद सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। दरअसल मिल्कीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है। कांग्रेस ने सपा को समर्थन दिया है। वहीं, पिछले उपचुनाव के नतीजों को देखते हुए बसपा ने भी इस बार उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है। इसलिए अब इस सीट पर सीधा मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच होगा। हालांकि, आजाद समाज पार्टी मिल्कीपुर सीट पर अपना उम्मीदवार उतार सकती है।
Milkipur BJP Candidate: 5 फरवरी को डाले जाएंगे वोट
बता दें कि मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इससे पहले मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा था कि उपचुनाव के लिए 10 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसके बाद नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है, जबकि 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी तय की गई है। इसके बाद पांच फरवरी को मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी। आठ फरवरी को मतगणना होगी। 10 फरवरी तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। आयोग के निर्देशानुसार चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।
ये भी पढ़ेंः- Delhi Elections 2025: नामांकन से पहले CM आतिशी पर FIR दर्ज, जानें पूरा मामला
2022 में अवधेश प्रसाद ने दर्ज की थी जीत
2022 के विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर सीट से सपा के अवधेश प्रसाद जीते। 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा ने उन्हें अयोध्या संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाया। इसमें भी अवधेश प्रसाद जीते। इसके बाद उन्होंने मिल्कीपुर सीट से इस्तीफा दे दिया। यह सीट खाली हो गई। भापजा ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को जीतकर लोकसभा चुनाव में मिली हार की भरपाई करने की कोशिश करेगी।
Milkipur BJP Candidate: कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभान पासवान
बता दें कि चंद्रभान पासवान पासी समुदाय से आते हैं। मिल्कीपुर सीट पर पासी समुदाय के 50 हजार से ज्यादा वोट हैं। सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद भी इसी समुदाय से आते हैं। उनके पिता और सांसद अवधेश प्रसाद की इस वोट बैंक पर अच्छी पकड़ मानी जाती है। पासी वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए ही भाजपा ने पासी उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।
चंद्रभान पासवान रुदौली से दो बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। वर्तमान में उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं। उनका परिवार मुख्य रूप से सूरत का व्यवसायी परिवार है। पूरा परिवार साड़ी के कारोबार में सक्रिय है। वे रुदौली में भी साड़ी का कारोबार करते हैं। चंद्रभान पासवान पिछले 2 साल से मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सक्रिय थे।