बिसाऊः पश्चिम अफ्रीका के एक छोटे से तटीय देश गिनी-बिसाऊ में सैन्य तख्तापलट की कोशिश हुई है। देखा गया कि सेना के तमाम ट्रक अचानक सड़कों पर दौड़ पड़े और भारी गोलीबारी के चलते नागरिकों को मौके से भागना पड़ा। इस बीच संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गिनी-बिसाऊ में हुए संघर्ष पर गंभीर चिंता जाहिर की है। तख्तापलट की कोशिश के कुछ घंटों के बाद गिनी-बिसाऊ के राष्ट्रपति उमारो सिसोको एम्बालो ने स्थिति नियंत्रित करने पर जोर देते हुए कहा कि सशस्त्र बलों के तख्तापलट के प्रयास को विफल कर दिया गया है।
एम्बालो ने कहा कि ड्रग्स की अवैध तस्करी से संभावित संबंधों से संघर्ष करते हुए गिनी-बिसाऊ के सुरक्षा बलों के कई सदस्य मारे गए है। उन्होंने तख्तापलट के प्रयास को लोकतंत्र के खिलाफ एक विफल हमला करार दिया है। राष्ट्रपति ने कहा कि वह अभी नहीं बता सकते कि कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गोलाबारी करने वाले लोगों ने सिर्फ तख्तापलट करने का प्रयास नहीं किया बल्कि यह देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और पूरे मंत्रिमंडल को मारने की कोशिश थी।
यह भी पढ़ेः मजाकिया लहजे में जयंत चौधरी ने कसा तंज, बोले-मैं हेमा मालिनी नहीं हूं, मुझे खुश करके कोई फायदा नहीं
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गिनी-बिसाऊ में चल रही लड़ाई को तत्काल समाप्त करने और देश के लोकतांत्रिक संस्थानों का पूर्ण सम्मान करने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि कि गिनी-बिसाऊ में एक दर्जन से अधिक बार तख्तापलट के प्रयास किये गए हैं, जिनमें से चार बार तख्तापलट के प्रयास सफल भी हुए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)