प्रदेश Featured महाराष्ट्र

आधी रात को किसान के घर पहुंचे कृषि मंत्री, आर्थिक मदद के साथ दिया जरूरी सामान

मुम्बईः कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार औरंगाबाद में एक किसान के घर शनिवार रात बारह बजे पहुंचे और किसान के बेटे को आर्थिक मदद की। सत्तार ने किसान परिवार से चर्चा की और कहा कि शिंदे-फडणवीस सरकार हमेशा उनके साथ है, इसलिए किसी भी तरह की चिंता न करें।

ये भी पढ़ें..उद्धव ठाकरे आज करेंगे औरंगाबाद के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा

राज्य में पिछले 15 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इससे लाखों हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई है। विदर्भ, मराठवाड़ा, खानदेश में बारिश से किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। औरंगाबाद में एक किसान के बेटे ने अपने खेत के नुकसान संबंधी एक वीडियो वायरल किया था।

सत्तार ने रात 12 बजे गंगापुर तहसील के बुट्टेवडगांव और सिद्धनाथ वडगांव का दौरा किया। सिद्धनाथ गंगापुर तहसील में भारी बारिश से प्रभावित एक किसान ज्ञानेश्वर चव्हाण के घर जाकर उनके पुत्र ऋषिकेश और उसके परिजनों से मिले। अब्दुल सत्तार ने बारिश प्रभावित परिवार को दीपावली के लिए पटाखे, कपड़े और अन्य सामग्री और मिठाई दी। इसके साथ ही किसान परिवार को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद नकद के रूप में दी। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज गंगापुर के दौरे पर हैं। उससे पहले कृषि मंत्री ने दौरा कर लोगों की हमदर्दी जीत ली।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…