MI vs RCB : मुंबई-आरसीबी के बीच होगी कांटे की टक्कर, जो हारा वो बाहर !

31

mi-vs-rcb-ipl-2023

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंच गया है। लीग अब उस मुकाम पर पहुंच चुकी है जहां से सभी टीमें केवल जीतना चाहेंगी। यहां से एक भी मैच गंवाने का मतलब है कि लीग से बाहर होना। इस बाच पांच से छह टीमें ऐसी हैं जिनके एक समान अंक हैं। यानी एक जीत मतबल टॉप फॉर में एंट्री। आज ऐसा ही एक हाईवोल्टेज मुकाबला मुंबई और बेंगलुरु बीच में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच आज कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

अंकतालिका के बात करें तो आरसीबी (RCB) जहां लिस्ट में छठे स्थान पर है, वहीं मुंबई इंडियंस आठवें नंबर पर है। दोनों ही टीमों के 10-10 अंक हैं लेकिन रन रेट के मामले में आरसीबी मुंबई से आगे हैं। दोनों टीमों के लिए जीत ही एक मात्र विकल्प है। दोनों इल्म है कि आज की हार उसे खिताबी मुकाबले से बाहर कर देगी। दोनों टीमों के जो खिलाडी आज मैदान पर उतरेंगे वो पूरी कोशिश करेंगे कि मैच जीतकर ही वापस लौटे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होने वाला है।

ये भी पढ़ें..IPL 2023: KKR के कप्तान नितीश राणा को लगा तगड़ा झटका, चुकानी पड़ेगी ये कीमत

ipl-2023-lsg-vs-rcb-kohli

ऐसा हो सकता है पिच का मिजाज

बता दें कि RCB और मुंबई के बीच यह मैच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडिम में खेला जाएगा। बल्लेबाजों की मददगार इस पिच पर दर्शकों को चौको-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। शाम को खेले जाने वाले इस मैच में ओस का अपना महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकती है। इसलिए जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला करेगी।

मुंबई की संभावित टीम

रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड,पीयूष चावला, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय।

Mumbai Indians

आरसीबी की संभावित टीम

फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल,दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत,जोश हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, केदार जाधव ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)