Sports IPL 2024 Featured

MI vs CSK Highlights IPL 2024: सीएसके ने मुंबई को 20 रन से दी पटखनी, बेकार गया रोहित का तूफानी शतक

blog_image_661cb604c4bb2

MI vs CSK Highlights IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 29वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई को 20 रन से हरा दिया। इस मैच में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए। रोहित 105 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके बावजूद मुंबई यह मैच नहीं जीत सकी। सीएसके के मथिशा पथिराना को उनकी शानदार गेंदबाजी और 28 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

MI vs CSK Live Score: रोहित शर्मा का नाबाद शतक गया बेकार

मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में चेन्नई ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 206 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में मुंबई 20 ओवर में छह विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी और 20 रन से मैच हार गई। मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 105 रन (नाबाद) बनाए। यह रोहित के आईपीएल करियर का दूसरा शतक था।

ये भी पढ़ेंः-PBKS vs RR Highlights: राजस्थान ने पंजाब को तीन विकेट से हराया, इस बल्लेबाज ने अकेले पलट दी बाजी   

पथिराना ने झटके चार विकेट

हालांकि, उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। वहीं ईशान किशन ने 23 रन, सूर्यकुमार ने शून्य, तिलक वर्मा ने 31 रन, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 2 रन, टिम डेविड ने 13 रन, आर शॉफोर्ड ने 01 रन और मो. नबी ने चार रन बनाए। CSK के लिए एम. पथिराना ने चार विकेट लिए, जबकि तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान को एक-एक विकेट मिला।

MI vs CSK Live Score: गायकवाड़-शिवम दुबे ने खेली तूफानी पारी

इससे पहले, सीएसके के लिए अजिंक्य रहाणे (5) रन, रचिन रवींद्र (21), कप्तान रुतुराज गायकवाड़ 69 रन और शिवम दुबे ने 66 रन बनाए, जबकि डेरिल मिशेल ने 17 रन बनाए और धोनी ने आखिरी चार गेंदों पर 3 छक्के लगाए। 20 रन जोड़े। मुंबई की ओर से कप्तान हार्दिक पंड्या ने दो विकेट लिए जबकि कोएत्ज़ी और एस गोपाल को एक-एक विकेट मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)