Sunday, October 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeदुनियाMexico City Road Accident : यात्री बस के ट्रक से टकराने से...

Mexico City Road Accident : यात्री बस के ट्रक से टकराने से 24 लोगों की मौत , हादसे में 5 गंभीर रुप से घायल

Mexico City Road Accident : मध्य मैक्सिकन राज्य ज़ाकाटेकास में एक यात्री बस के एक ट्रक से टकराने से 24 लोगों की मौत हो गई, और इस हादसे में पांच अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। बताया जा रहा है क‍ि, दुर्घटना शनिवार सुबह उस वक्त हुई, जब मकई ले जा रहा ट्रक एक यात्री बस टकरा गया।

दुर्घटना के बाद से राजमार्ग बंद  

वहीं इस हादसे को लेकर ज़ाकाटेकास सरकार के महासचिव रोड्रिगो रेयेस ने एक बयान में कहा कि, बस पश्चिमी राज्य नायरिट के टेपिक से उत्तरी राज्य चिहुआहुआ के सियुदाद जुआरेज़ जा रही थी। इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों को राजमार्ग से बचने की सलाह दी, जो दुर्घटना के बाद से ही बंद है।

घायलों का कराया जा रहा इलाज 

वहीं रेयेस ने कहा कि, घायलों का मैक्सिकन सामाजिक सुरक्षा संस्थान में इलाज चल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा “हम इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।” साथ ही उन्होंने ज़ाकाटेकास के गवर्नर डेविड मोनरियल ने राज्य पीड़ित सहायता आयोग को सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने का आदेश दिया।

ये भी पढ़ें: Delhi AQI Today : दिल्ली में फैली जहर वाली धुंध, लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल

Mexico City Road Accident : 381,000 से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं दर्ज  

मेक्सिको में यातायात दुर्घटनाएं मृत्यु का एक प्रमुख कारण हैं। वहीं मेक्सिको के राष्ट्रीय सांख्यिकी और भूगोल संस्थान के अनुसार, 2023 में शहरी और उपनगरीय क्षेत्रों में 381,000 से ज्यादा दुर्घटनाएं दर्ज की गईं। इनमें 4,800 से ज्यादा मौतें और 90,500 से ज्यादा लोग घायल हुए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें