नई दिल्लीः मेट्रो की केबल चोरी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए मेट्रो पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनके एक नाबालिग साथी को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से 184 मीटर मेट्रो की केबल बरामद की है जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई गई है।
पुलिस ने इनके पास से वह टेंपो भी बरामद किया है जिसमें वह चोरी की केबल लेकर गए थे। डीसीपी जितेंद्र मणि के अनुसार 28 मार्च को शास्त्री पार्क मेट्रो पुलिस को पिंक लाइन पर केबल चोरी होने की शिकायत मिली थी। डीएमआरसी अधिकारियों ने बताया कि मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन पर केबल चोरी की गई है। पुलिस टीम को प्राथमिक छानबीन में पता चला कि 27-28 मार्च की रात कुछ लोगों ने इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करने के लिए लगी तांबे की तार को काटा है।
इसे चोरी करके बदमाश वहां से ले गए हैं। इस बाबत मामला दर्ज किया गया। शास्त्री पार्क थाना एसएचओ एनके झा की देखरेख में एसआई अजीत की टीम ने छानबीन शुरू की। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर मुआयना किया। आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला तो उन्हें पता चला कि 7-8 बदमाश वहां पर चोरी करने के इरादे से आए थे। तार काटने के बाद वह उसे टेंपो में लेकर गाजियाबाद की तरफ गए हैं। इस टेंपो की पहचान कर ली गई। इस मामले में सबसे पहले पुलिस ने गाजियाबाद के विजयनगर निवासी महबूब उर्फ राजा को गिरफ्तार किया। उससे मिली जानकारी पर पुलिस टीम ने मेट्रो से काटी गई काफी तार बरामद की है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अनस और फिरोज को भी गिरफ्तार किया। इसके अलावा एक नाबालिग को बागपत से पकड़ा है।
यह भी पढ़ेंः-डीआईजी एलआर कुमार संभालेंगे गाजियाबाद एसएसपी की जिम्मेदारी
गिरफ्तार किया गया महबूब तीसरी कक्षा तक पढ़ा है। वह मीट की दुकान चलाता है। उसने ब्याज पर लोगों से पैसे लिए हुए हैं जिसे चुकाने के लिए वह अपराध कर रहा था। दूसरा आरोपित अनस नौवीं कक्षा तक पढ़ा है। वह अपनी बुरी आदतों की पूर्ति के लिए अपराध करता है। तीसरा आरोपित फिरोज पांचवी कक्षा तक पढ़ा है। वह भी बुरी लतों को पूरा करने के लिए अपराध करता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)