Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशBhopal News : मीटर शंट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, गंभीर धाराओं...

Bhopal News : मीटर शंट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

Bhopal News : मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर सिटी सर्किल के शहर संभाग (पूर्व) के अंतर्गत बिजली विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर मीटर शंट करने वालों के खिलाफ बड़ी काईवाई की है। बिजली विभाग की टीम ने बड़ी संख्या में बिजली मीटर जप्त करने मे सफलता हासिल की है।

कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज 

बता दें, अधीक्षण अभियंता संजय अरोड़ा और कार्यपालन अभियंता एल. के. नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि, बिजली कंपनी के कुछ मीटर रीडरों और गिरोह के सरगना मजीद खान और उसके साथी कैलाश कोरी के द्वारा उपभोक्ताओं को कम बिजली बिल आने का लालच देकर अच्छी खासी रकम लेकर मीटर शंट किए जाते थे। वहीं मजीद खान और कैलाश कोरी दोनों के घर पर विद्युत चोरी भी पाई गई है। आरोपी कैलाश कोरी के खिलाफ विद्युत अधिनियम की कई गंभीर धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करने हेतु थाना प्रभारी घमापुर को आवेदन दिया गया है साथ ही FIR दर्ज कराई गई।

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh News : ट्रेन से उतरते समय समय हुआ बड़ा हादसा, प्लेटफॉर्म और पटरी के बीच फंसकर कटा युवक का पैर

Bhopal News: आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई  

उल्लेखनीय है कि, बाहरी व्यक्ति और कुछ बिजली कंपनी के मीटर रीडर उपभोक्ताओं के बिजली मीटर शंट कर बड़े पैमाने पर आर्थिक क्षति पहुंचा रहे थे। इसके लिए इन्होंने बकायदा एक गिरोह बना लिया था। जबलपुर सिटी सर्किल के अधीक्षण अभियंता संजय अरोड़ा ने बताया कि, इस गिरोह में विभागीय नियमित और आउटसोर्स के कर्मचारी भी यदि सम्मिलित पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जावेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें