Mumbai News : 21 फरवरी को अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि, फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई सामने आ गयी है। शुरुआती दर्शकों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड तक वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म की रफ्तार बढ़ सकती है।
पहले दिन की 1.7 करोड़ की कमाई
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक इस फिल्म ने महज ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस 1.7 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला है।’मेरे हसबैंड की बीवी’ का निर्देशन मुदस्सर अज़ीज़ ने किया है और इसमें अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढ़ेंः- Spices Exports: मसालों के निर्यात में भारत ने तोड़ा रिकॉर्ड, विदेशों में लाल मिर्च का जलवा
Mumbai News : इन अभिनेताओं ने निभाया अहम किरदार
इनके साथ शक्ति कपूर, हर्ष गुर्जराल और डिनो मोरिया भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। वाशु भगनानी और पूजा फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत और वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख द्वारा निर्मित यह फिल्म अब सिनेमाघरों में देखी जा सकती है।