Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारHealth camp: स्वास्थ शिविर में पहुंचे मेंदांता के चिकित्सक, सैकड़ों लोगों का...

Health camp: स्वास्थ शिविर में पहुंचे मेंदांता के चिकित्सक, सैकड़ों लोगों का किया स्वास्थ परीक्षण

पूर्वी चंपारण: जिले के रक्सौल शहर स्थित श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर परिसर में भारत विकास परिषद एवं बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर (Health Camp) का आयोजन किया गया। जिसमें पटना के मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल से पहुंचे चिकित्सकों ने सैकड़ों लोगों का स्वास्थ परीक्षण किया।

बताया जा रहा है, इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन मारवाड़ी पंचायती मंदिर के सचिव कैलाश चंद्र काबरा और मेदांता हॉस्पिटल के अभिमन्यु कौशिक एवं भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

ये भी पढ़ें: कैथल में बोले सीएम मनोहर लाल, कांग्रेस को बर्बाद करने में लगे हैं राहुल गांधी

दो सौ से ज्यादा लोगों ने कराया स्वास्थ्य  परीक्षण  

परिषद के सेवा संयोजक योगेन्द्र प्रसाद एवं कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार ने बताया कि, नर सेवा नारायण सेवा के मूल अवधारणा के तहत परिषद ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस दौरान शिविर में मेदांता हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.सुबोध कुमार, डॉ. भाग्यमणी पेट एवं आँत रोग विशेषज्ञ एवं डॉ. दीपनारायण सिंह जेनरल फिजिशियन ने अपनी सफल सेवाएं दी । शिविर में करीब दो सौ से अधिक लोगो का स्वास्थ परीक्षण कर उन्हे उचित परामर्श व नि:शुल्क दवा दिये गये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें