रायपुर: आज (मंगलवार) दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक में दूसरी सूची (Chhattisgarh Congress Candidate list) पर चर्चा होगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव वेणुगोपाल की अध्यक्षता वाली कमेटी टिकट पर फैसला करेगी। बैठक कांग्रेस मुख्यालय में होगी, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा शामिल होंगी। कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को 30 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। अब बाकी 60 उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस में मंथन चल रहा है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 16 अक्टूबर को दिल्ली कांग्रेस की बैठक के लिए राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। लेकिन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चार्टर्ड प्लेन लखनऊ में उतरा। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण रूट डायवर्ट किया गया है, जिसके बाद सीएम बघेल आज सुबह 10.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। विमान में सीएम भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें..‘चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए करें आवश्यक कार्यवाही’
दिल्ली रवाना होने से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि टिकट वितरण की प्रक्रिया जल्द खत्म हो, ताकि हम भी स्वतंत्र होकर प्रदेश और क्षेत्र के लिए काम कर सकें।’ उन्होंने कहा, ‘मंगलवार को दिल्ली में बैठक के बाद टिकट जारी करने का काम आलाकमान करेगा। हम टिकटें जल्द जारी करने का भी अनुरोध करेंगे। बैठक के बाद संभावना है कि एक-दो दिन में सूची (Chhattisgarh Congress Candidate list) आ जायेगी।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)