Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerut: ‘वंदे मातरम्’ के गायन को लेकर हंगामा, बिना शपथ लिये चले...

Meerut: ‘वंदे मातरम्’ के गायन को लेकर हंगामा, बिना शपथ लिये चले गये ओवैसी की पार्टी के पार्षद

meerut

मेरठः जिले में शुक्रवार को महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में वंदे मातरम् के गायन को जमकर हंगामा हो गया। इस दौरान एआईएमआईएम पार्षदों से मारपीट भी हुई। शपथ ग्रहण समारोह में मारपीट से अफरा-तफरी मच गया। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह से लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने फिर से वंदे मातरम् का गायन कराया।

मिली जानकारी के अनुसार चौधरी चरण सिंह विष्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में शुक्रवार को महापौर हरिकांत अहलूवालिया और नगर निगम के 90 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था। आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने महापौर हरिकांत अहलूवालिया को शपथ ग्रहण कराया। श्री अहलूवालिया दूसरी बार शपथ लेने वाले मेरठ के पहले महापौर बन गये हैं।

ये भी पढ़ें..Satyendar Jain Bail: 360 दिन बाद जेल के बाहर आएंगे सत्येंद्र…

वंदे मातरम् के गायन के दौरान जमकर हंगामा

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में वंदे मातरम् के गलत उच्चारण को लेकर जमकर हंगामा हुआ। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पार्षदों ने वंदे मातरम् का विरोध किया। जिस पर भाजपा पार्षदों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए हंगामा किया। इसके बाद एआईएमआईएम और भाजपा पार्षदों के बीच मारपीट शुरू हो गयी। मारपीट होते हुए मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर काबू किया। इसके बाद एआईएमआईएम के पार्षद नाराज होकर बिना शपथ किए ही प्रेक्षागृह से बाहर चले गये। डीएम दीपक मीणा, एसपी सिटी पीयूष कुमार ने किसी तरह स्थिति को संभाला। इसके बाद भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल, डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने फिर से वंदे मातरम का गायन कराया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें