मेरठ में कोल्ड स्टोरेज की निर्माणाधीन छत गिरने से 7 मजदूरों की मौत, 27 को मलबे से निकाला

69

 meerut-cold-storage-collapses

मेरठः यूपी के मेरठ में शुक्रवार को एक कंप्रेशर में विस्फोट के बाद कोल्ड स्टोरेज की निर्माणाधीन छत गिर गई। इस हादसे अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई घायल हो गए। साथ ही 27 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया है। यह हादसा मेरठ के जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर दौराला क्षेत्र में दौराला पुलिस क्षेत्र में हुई।

उधर हादसे की जानकारी मिलते ही आलाधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुंचे। तस्वीरें दिखाती हैं कि श्रमिकों को कोल्ड स्टोरेज के चारों ओर गिरे मलबे से बाहर निकाला जा रहा है। स्थानीय लोगों ने मौके पर मजदूरों की मदद की। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार विस्फोट के प्रभाव के कारण ढांचे की छत गिरने से कई श्रमिक मलबे में फंस गए थे। जबकि 7 लोगों के मरने की पुष्टि हुई, 27 को मलबे के नीचे से बचाया गया। बचाव कार्य अभी भी जारी है।

ये भी पढ़ें..MP के सीधी में बेकाबू ट्रक ने 3 बसों को मारी टक्कर, 15 की मौत, 60 से ज्यादा घायल, 10 मुआवजे का ऐलान

cold-storage

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर कोल्ड स्टोरेज में लिंटर डाला जा रहा था, लेकिन अचानक लिंटर की शटरिंग गिर गई। वहीं नीचे काम कर रहे मजदूरों पर पूरा मलबा गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य में जुट गई। जेसीबी की मदद से मलबे को हटाकर दबे हुए मजदूरों को बाहर निकालने का कार्य जारी है। मेरठ की आयुक्त सेल्वा कुमारी जे, जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण समेत तमाम आला पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर मौजूद है रहे, राहत और बचाव का कार्य जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)