मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चौकाने वाली घटना वारदात सामने आई है। यहां सोमवार को छोटे भाई ने र पिता के साथ मिलकर बड़े भाई की गोली मारकर हत्या (Meerut murder) कर दी। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। घटना मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र के सठला गांव की है। मेरठ देहात पुलिस अधीक्षक कमलेश बहादुर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मवाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव सठला में फिरोज (26) नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरु कर दी।फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है। एएसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि फिरोज ने कुछ साल पहले अलीना नाम की लड़की से कोर्ट मैरिज की थी, जिसका उसके परिवार वालों ने विरोध किया था।
ये भी पढ़ें..Manipur Violence: महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में सातवां आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
उन्होंने बताया कि अलीना के नाम पर गांव में कुछ जमीन थी, जिसे फिरोज के पिता मुस्लिम और छोटे भाई जैद ने बेचने के लिए दबाव डाला था। इसी विवाद के चलते फिरोज की उसके छोटे भाई और पिता ने गोली मारकर हत्या (Meerut murder) कर दी। एएसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मवाना पुलिस स्टेशन में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
अभी तक परिजनों ने नहीं दी तहरीर
हालांकि मृतक फिरोज की दो बहनों से पुलिस हत्या के बारे में जानकारी ले रही है। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। इस घटना में मृतक फिरोज की पत्नी भी घायल है, जिसे मवाना पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)