Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमेरठ में हाईटेंशन लाइन से टकराई 24 फिट ऊंची कांवड़, तेज धमाके...

मेरठ में हाईटेंशन लाइन से टकराई 24 फिट ऊंची कांवड़, तेज धमाके के बाद कई कावंडिये झुलसे

Meerut Kanwar Yatra, मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक 24 फीट ऊंची कांवड़ हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। जिसमें सात कांवड़िए झुलस गए। घटना मेरठ के बागपत फ्लाईओवर के पास हुई। बताया जा रहा है कि कांवड़ियों का एक जत्था 24 फीट ऊंची कांवड़ लेकर फ्लाईओवर से गुजर रहा था।

तभी कांवड़ हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई और करंट लगने से दिल्ली से आए सात कांवड़िए बुरी तरह झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरंत हाईटेंशन लाइन को बंद कराया गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया।

35 हजार की हाईटेंशन लाइन की चपेट आई कांवड़

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया, ”यह हादसा टीपी नगर इलाके में बागपत फ्लाईओवर के पास हुआ। कांवड़ियों का एक जत्था 24 फीट ऊंची कांवड़ लेकर जा रहा था। तभी अचानक 35 हजार की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कांवड़ में करंट आ गया। जिसमें तीन कांवड़िए गंभीर रूप से झुलस गए और कुछ कांवड़ियों को मामूली चोटें आईं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

ये भी पढ़ेंः- दुस्साहस ! कपड़ा व्यापारी के घर में घुसकर की लूटपाट, तीन लोगों को किया लहूलुहान

Meerut Kanwar Yatra: बड़ा हादसा टला

पुलिस के मुताबिक 24 फीट ऊंची कांवड़ लकड़ी की बनी हुई थी। जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया। बता दें कि सभी कांवड़िए दिल्ली के शालीमार बाग हैदरपुर के रहने वाले हैं। वे हरिद्वार से कांवड़ लेकर दिल्ली की ओर जा रहे थे। इस हादसे के दौरान कांवड़ में भी आग लग गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें