प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

अमेरिका में रह रही मेरठ की युवती की संदिग्धावस्था में मौत, मां ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के मेडिकल थाना क्षेत्र निवासी फेसबुक की कर्मचारी की अमेरिका में संदिग्ध हालात में घर में जलकर मौत हो गई। युवती की मां ने ट्विटर में कर्मचारी अपने दामाद पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। बुजुर्ग महिला का कहना है कि वह इस मामले में कई बार थाने के चक्कर काट चुकी है। लेकिन पुलिस इसे दूसरे देश का मामला बताकर अपना पिंड छुड़ा रही है। वहीं, एसएसपी ने इस पूरे प्रकरण में 24 घंटे में कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार अजंता कॉलोनी निवासी कल्पना के मुताबिक उनकी बेटी अंशु महेश्वरी डीएमए की स्टूडेंट थी, जो अपने कॉलेज की टॉपर थी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग के बाद अंशु की अमेरिका में फेसबुक में जॉब लगी थी। कल्पना ने बताया कि 27 नवंबर 2020 को अंशु की शादी मूल रूप से नागपुर निवासी सुमित बिनानी से हुई थी। सुमित ट्विटर में काम करता था और अमेरिका में रह रहा था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही सुमित और उसका परिवार लगातार अंशु को प्रताड़ित कर रहे थे।

ये भी पढ़ें..सोनू सूद को सता रही यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की...

कल्पना ने बताया कि बीती नौ फरवरी को सुमित के परिवार वालों ने उन्हें फोन करके जानकारी दी कि अमेरिका में उनके घर में आग लगने से जलकर उनकी बेटी अंशु की मौत हो गई है। जिसके बाद अंशु के ससुराल वालों ने अमेरिका में ही उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गुरूवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची कल्पना ने आरोप लगाया कि अंशु के पति सुमित ने ही साजिशन घर में आग लगाकर उनकी बेटी की हत्या की है। क्योंकि अंशु की मौत के बाद फेसबुक द्वारा उसके नॉमिनी को 30 करोड़ की रकम दी जानी है। उन्होंने आरोप लगाया कि लाख कहने के बावजूद अंशु के ससुराल वाले उन्हें उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं भेज रहे हैं। वहीं, वह अपनी बेटी की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कई बार मेडिकल थाने के चक्कर काट चुकी हैं। लेकिन मेडिकल पुलिस इसे दूसरे देश का मामला बताकर उन्हें वापस भेज देती है। पूरा मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने 24 घंटे में जांच करते हुए कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)