Meerut Crime: मेरठ में दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक और एक महिला की हत्या कर दी गई। युवक के शव को तीन टुकड़ों में काटकर प्लास्टिक बैग में पैक कर फेंका गया था। जबकि महिला की हत्या उसके घर में ही की गई थी। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है।
टुकड़ों में मिला शव
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के आमिर गार्डन में शुक्रवार को खाली प्लाट में प्लास्टिक के बोरे में एक युवक का शव मिला। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरा खोला तो उसमें एक युवक का शव मिला। शव के तीन टकड़ों में थे। गर्दन, धड़ और पैर के तीन हिस्से किए गए थे। शव के दाहिने हाथ पर सोहेल नाम गुदा हुआ है। पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। शव किसी 24-25 वर्षीय युवक का प्रतीत हो रहा है।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पहचान के लिए मोर्चरी भेज दिया। शव की पहचान के लिए उसकी तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर वायरल की जा रही हैं। पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें-मैं आज आप सभी को सजा देने वाला हूं…ये कहकर सासंदों संग कैंटीन पहुंचे PM Modi ने किया लंच
घर में महिला की हत्या, बेड पर चादर ओढ़ाकर लिटाया
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के लाला मोहम्मदपुर गांव में महिला कमलेश गुप्ता की हत्या कर दी गई। इसके बाद उसे चादर ओढ़ाकर लिटा दिया गया। महिला के पति अरविंद गुप्ता की डेढ़ साल पहले मौत हो चुकी है और बच्चों की शादी हो चुकी है। महिला घर में अकेली रहती थी। कमलेश की सास कृष्णा गुप्ता घर से कुछ दूरी पर दूसरे मकान में रहती थी। कमलेश की बेटी स्वाति कंकरखेड़ा क्षेत्र के गोविंदपुरी स्थित अपनी ससुराल में रहती है। गुरुवार को दिन में स्वाति लगातार अपनी मां को फोन कर रही थी। जब उसने फोन नहीं उठाया तो स्वाति देर रात अपने पति के साथ अपनी मां के घर पहुंची। घर का मुख्य दरवाजा खुला था और मां कमरे में चादर ओढ़कर लेटी हुई थी।
घर की अलमारी खुली हुई थी और उसमें रखे पैसे गायब थे। कमरे में टीवी फुल वॉल्यूम में चल रहा था। उसने मां की चादर हटाई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद शोर मचाया तो लोग जुट गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला ब्याज पर पैसे देती थी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)