Meerut Crime: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने छापा मारकर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार व उपकरण बरामद किये हैं।
शनिवार को छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने उनके पास से 2 पिस्टल (32 बोर), 4 मैगजीन, 32 अर्धनिर्मित पिस्टल और अवैध हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की। अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ब्रिजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को हथियारों के निर्माण और सप्लाई के संबंध में विशेष सूचना मिली थी। इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लखीपुरा गली नंबर 24 में एक घर के अंदर हथियारों के निर्माण और आपूर्ति में शामिल दो हथियार आपूर्तिकर्ताओं और देशी हथियार बनाने की एक अवैध फैक्ट्री को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें-Parliament Security Breach: ललित झा का एक और बंगाल कनेक्शन आया सामने
इस कार्रवाई में 32 बोर की 2 निर्मित पिस्तौल, 32 अर्धनिर्मित पिस्तौल, 4 मैगजीन और भारी मात्रा में इन्हें बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं। देशी बंदूकें बनाने में सभी उपकरणों का उपयोग किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लिसाड़ी गेट निवासी मोइनुद्दीन और तौसीफ के रूप में हुई है। दोनों पिता-पुत्र हैं। तौसीफ ने बताया कि आसिफ के साथी ऑन डिमांड हथियारों की सप्लाई तैयार करवाते थे। एक पिस्टल 20 से 22 हजार रुपये में खरीदता था। इसे अपने ग्राहकों को 30-35 हजार रुपये में बेचते थे। पकड़े गए आरोपी अब तक 60 से 70 पिस्टल बेच चुके हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)