मेरठः PM मोदी के कार्यक्रम में अचानक बदलाव, खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास से पूर्व अब करेंगे ये काम

44

मेरठः हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय शिलान्यास करने मेरठ आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में अचानक बदलाव हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब मेरठ में ज्यादा समय तक रहेंगे। बता दें कि शिलान्यास स्थल पर जाने से पहले प्रधानमंत्री मेरठ शहर में आकर औघड़नाथ मंदिर और राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय स्थित शहीद स्मारक भी जाएंगे। गौरतलब है कि राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में 1857 की क्रांति से संबंधित नई वीथिकाओं का लोकार्पण हुआ है। प्रधानमंत्री उनका भी अवलोकन कर सकते हैं। शहीद स्मारक के बाद प्रधानमंत्री औघड़नाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें..2022 में भारतीय महिला टीम के पास इतिहास रचने का सुनहरा अवसर, ये बड़ा मौका कर रहा इंतजार

ये पूरा कार्यक्रम

नए कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी खेल विवि के शिलान्यास स्थल पर जाने से पहले हेलीकॉप्टर अब मेरठ कैंट स्थित आर्मी हेलीपैड पर 11 बजकर 35 मिनट पर उतरेगा। यहां से प्रधानमंत्री राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय स्थित शहीद स्मारक जाएंगे और वहां पर अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। जिसके बाद फिर से आर्मी हेलीपैड पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से खेल विवि के कार्यक्रम स्थल पर हेलीपैड पर उतरेंगे। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री दोपहर 01 बजे पहुंचेंगे। 01 बजे से सवा दो बजे तक प्रधानमंत्री मंच पर रहेंगे। 02 बजकर 20 मिनट पर प्रधानमंत्री हेलीपैड पर पहुंचेंगे और दो बजकर 25 मिनट पर प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उधर पीएम मोदी के दौरे के मद्देनज़र सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां तक कि सभास्थल के पास स्थित एक नहर के जल में भी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी। यही नहीं आकाश से हेलिकॉप्टर लगातार निगरानी रखेंगे। इसके अलावा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड और कई ज़िलों से आए हज़ारों पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)