Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशSHO का पिस्टल लहराते वीडियो वायरल, सपा अध्यक्ष ने वोटर्स को डराने...

SHO का पिस्टल लहराते वीडियो वायरल, सपा अध्यक्ष ने वोटर्स को डराने का लगाया आरोप

UP By Election 2024: यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान। इस दौरान कई जगहों पर जमकर बवाल हुआ। साथ ही पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया गया। इसी बीच मीरापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुलिस अधिकारी (SHO) कुछ महिलाओं को रिवॉल्वर दिखाते नजर आ रहे हैं।

UP By Election 2024: अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो

इसको लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर एसएचओ को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के एसएचओ को चुनाव आयोग को तत्काल सस्पेंड करना चाहिए, क्योंकि वह रिवॉल्वर का डर दिखाकर मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहे हैं।’

बता दें कि मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव में हंगामे के बीच करीब 60 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। पुलिस पर मतदाताओं को रोके जाने का आरोप लगाया गया। वहीं एसओ ककरौली का पिस्टल तानते हुए वीडियो वायरल होने पर हंगामा हो गया। आरोप लगाया कि महिलाओं पर पिस्टल तानी गई है। वहीं एसओ का कहना था कि सामने पथराव कर रहे युवकों को रोकने लिए पिस्टल तानी थी, महिलाएं साइड में खड़ी थीं। इस विडियो के वायरल होने के बाद आरोप- प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ेंः- UP by-Election: अखिलेश की कॉल पर कड़ी कार्रवाई, 3 दारोगा समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड 

अखिलेश ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी इस उपचुनाव को वोट से नहीं, बल्कि छल से जीतना चाहती है। बीजेपी हार के डर से प्रशासन पर बेईमानी करने का दबाव बना रही है। मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अपने स्थान पर ही रहें और वोट डालने के बाद आएं। चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि पुलिस कहीं भी पहचान पत्र की जांच नहीं कर सकती।

UP By Election 2024: 7 पुलिसकर्मी निलंबित

इससे पहले चुनाव आयोग ने 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने बताया कि प्रदेश में सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। इसमें मुजफ्फरनगर के 2, कानपुर के 2 और मुरादाबाद के 3 पुलिसकर्मी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को मतदाताओं की पहचान पत्र की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। यह काम मतदान केंद्र के अंदर मतदान कर्मियों द्वारा किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें