कोलकाता: बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी बुधवार को पूर्वी मेदिनीपुर के एगरा में उस जगह पर पहुंचे, जहां मंगलवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई थी। इस बाबत उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और स्थानीय भाजपा नेतृत्व को मृतकों के अंतिम संस्कार में सहयोग करने का निर्देश दिया।
मीडिया से बातचीत करते हुए शुभेंदु ने घटना में नौ लोगों की मौत के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस को बम सप्लाई करने का काम इसी पटाखा फैक्ट्री से मालिक कृष्णा पद बाग उर्फ भानु बाग के जरिए किया जाता था। ममता बनर्जी की पुलिस उनसे हर महीने 50 हजार रुपये वसूलती थी। शुभेंदु ने कहा कि भानु तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता हैं। शुभेंदु ने मृतकों के परिजनों को एनआईए जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि 2013 में तृणमूल कांग्रेस ने भानु को पंचायत सदस्य बनाया था। पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इसी पटाखा फैक्ट्री में पहले भी धमाका हुआ था जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी को बड़ी राहत, हत्या के प्रयास व साजिश के मामले में कोर्ट ने किया बरी
आगे कहा कि उसके बाद भी पुलिस पैसे लेकर बम बनाने देती रही। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा मारे गए लोगों के परिवारों को 2.5-2.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा पर भी सवाल उठाया और कहा कि ममता जिस पैसे की बात कर रही हैं वह मुख्यमंत्री का नहीं बल्कि केंद्र सरकार का आपदा राहत का पैसा है। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों को समझाते हुए कहा कि अगर कोई विधायक या स्थानीय तृणमूल कार्यालय आपको चेक देता है तो उसे स्वीकार न करें। चेक को डीएम या बीडीओ कार्यालय से प्राप्त होने पर ही स्वीकार करना।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)