प्रदेश मध्य प्रदेश Featured

मप्र में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन, मेडिकल की पढ़ाई अब हिंदी में

भोपाल: मध्यप्रदेश मे शिक्षा जगत में एक नई शुरूआत होने वाली है। राज्य में अब मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होगी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को एमबीबीएस प्रथम वर्ष की हिंदी पुस्तकों का विमोचन करने वाले है। चिकित्सा की पढ़ाई हिंदी में होने की शुरूआत से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित कई नेताओं की सोशल साइट की डीपी पर हिंदी की तस्वीर नजर आ रही है।

ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश देश का पहला प्रदेश है जहां चिकित्सा शिक्षा की पढ़ाई की शुरूआत हिंदी में होने वाली है। एमबीबीएस प्रथम वर्ष की तीन पुस्तकें एनाटॉमी, फिजियोलॉजी एवं बायो केमिस्ट्री हिन्दी में बन कर तैयार हैं। 16 अक्टूबर को लाल परेड ग्राउंड पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा तीनों हिंदी पुस्तकों का विमोचन किया जायेगा। चिकित्सा शिक्षा में हिंदी को बढ़ावा देने की इस पहल के चलते भाजपा नेताओं की सेाशल साइट भी हिंदी के रंग में रंगी नजर आ रही है। मुख्यमंत्री चौहान व प्रदेशाध्यक्ष शर्मा की सोशल साइट के मुख्य पृष्ठ और डीपी पर तस्वीर बदली है।

ये भी पढ़ें-कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, कहा- जिस तरह मप्र में घोटाला,...

दोनों ही स्थानों पर स्टेथिसकोप के बीच में लिखा 'मेडीकल की पढ़ाई हिदी में प्रारंभ करने वाला देश का पहला राज्य मध्य प्रदेश'। इसी तरह संगठन महामंत्री हितानंद, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की डीपी और मुख्य पृष्ठ पर भी इसी तरह की तस्वीरें है। राजधानी में होने वाले इस आयोजन को राज्य सरकार और भाजपा संगठन दोनों ही ऐतिहासिक और भव्य बनाने की तैयारी में जुटे हुए है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें