सोनीपतः दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के कुलपति प्रो.राजेंद्र कुमार अनायत ने कहा कि मानव के लिए स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। मनुष्य के साथ आजीवन स्वास्थ्य ही रहता है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है, जिसके परिणाम स्वरूप शानदार परिणाम मिल रहे हैं। कुछ वर्षों बाद हमारा देश भी खेल के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ देशों के अंदर शामिल हो जाएगा।
प्रतियोगिता के आयोजक सचिव व विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ.बिरेंद्र सिंह हुड्डॉ ने बताया कि डीसीआरयूएसटी, मुरथल में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय लॉन टेनिस प्रतियोगिता प्रारम्भ हो गई। पुरुष प्रतिस्पर्धा का पहला मैच महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक व मद्रास विश्वविद्यालय के बीच खेला गया। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक की टीम ने मद्रास विश्वविद्यालय को 3-1 से पराजित किया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र व जाधवपुर विश्वविद्यालय के बीच हुआ। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने जाधवपुर विश्वविद्यालय की टीम ने को 3-0 से पराजित किया। महिलाओं की प्रतिस्पर्धा का पहला मैच आईआईटी, भुवनेश्वर व पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के बीच खेला गया। आईआईटी, भुवनेश्वर की टीम ने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ को 2-0 से पराजित किया।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो.सुखदीप सिंह सांगवान ने कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो.सुखदीप सिंह, प्रो. सुरेंद्र सिंह दहिया, खेल निदेशक डॉ.बिरेंद्र सिंह हुड्डॉ, प्रो.अमिता मलिक, प्रो.सुमन सांगवान, प्रो.सुमन गुलिया, प्रो.मृदुल चावला, डॉ. पूनम श्योराण, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के उप निदेशक डॉ.राकेश मलिक, कोच निखिल हुड्डॉ व बीरबल वढेरा भी उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)