MCD Mayor Election: भाजपा की मेयर प्रत्याशी शिखा राय और डिप्टी उम्मीदवार सोनी पांडे ने किया नामांकन

0
51

mcd-mayor-election

नई दिल्लीः भाजपा ने दिल्ली नगर निगम (mcd mayor election) में पर्याप्त संख्या नहीं होने के बावजूद मेयर और डिप्टी मेयर पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। भाजपा ने शखा राय को मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए सोनी पांडे को मैदान में उतराने का ऐलान किया है। दिल्ली प्रदेश भाजपा के एक बयान के मुताबिक, राय और पांडे ने मंगलवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें..Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कोर्ट ने 7 दिनों की NIA हिरासत में भेजा, जानें वजह

ज्ञात हो कि आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है और मतदान 26 अप्रैल को होगा। शिखा राय वर्तमान में ग्रेटर कैलाश-1 वार्ड से पार्षद के रूप में कार्यरत हैं, जबकि सोनी पांडे नागरिक निकाय में पूर्वोत्तर दिल्ली में सोनिया विहार वार्ड का प्रतिनिधित्व करती हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आगामी चुनावों के लिए क्रमश: मेयर और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार के रूप में शेली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल को नामित किया है।

एमसीडी, दिल्ली सरकार में उनके प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दोनों पदाधिकारियों को फिर से मनोनीत करने का निर्णय लिया। ओबेरॉय और इकबाल ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया था।

गौरतलब है कि बीते फरवरी में हुए मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने भाजपा की रेखा गुप्ता को हराया था। वहीं डिप्टी मेयर के चुनाव में आप के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने बीजेपी के कमल बागड़ी को हराकर जीत हासि की थी। इस बार बीजेपी ने मेयर और डिप्टी मेयर दोनों पदों के लिए अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)