MCD चुनावः गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटको से वोटरों को रिझाने की कोशिश में जुटी पार्टियां

0
34
MCD
MLC Elections

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD) में बीजेपी की ओर से लगभग 400 से 500 कलाकार अपनी टीमों को लेकर सभी 250 वाडरे और क्षेत्रों में उतरंगे। अपनी प्रस्तुतियों से जनचेतना अभियान चलाकर गीत, संगीत और नुक्कड़ नाटकों के द्वारा बीजेपी की उपलब्धियों को दर्शाकर ये टीमें मतदाताओं के दिलों को छूने की कोशिश करेंगे। बीजेपी प्रवक्ता अजय शेरावत ने हमें बताया कि हम लोग गीत, संगीत, मैशअप गीत नुक्कड़ नाटक मोटिवेशनल धुनों के साथ बीजेपी की जो भी उपलब्धियां हैं, चाहे वह स्कूल हो या एमसीडी हो या वेस्ट मैनेजमेंट हो, वह नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों के बीच में लेकर जाएंगे।

ये भी पढ़ें..रूसी सेना ने खेरसान को किया तहस-नहस, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किया दावा

उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल सरकार के पास तो विज्ञापन के लिए करोड़ों का बजट है। आए दिन आपको बस के पीछे दिख जाएंगे। अखबारों के फ्रंट पेज पर दिख जाएंगे। फ्लाईओवर्स के ऊपर बड़े-बड़े होडिर्ंग्स पर दिख जाएंगे। वह तो खूब अपना प्रचार करते हैं। हमने दिल्ली नगर निगम (MCD) में खूब काम किया है। हम इन कलाकारों की छोटी-छोटी प्रस्तुतियों द्वारा हर वार्ड में हर क्षेत्र में जाएंगे और जनचेतना का काम करेंगे।

अजय शेरावत ने कहा अपने झूठे विज्ञापन और प्रचार से लोगों के दिमाग में जो जाल बुन दिया गया है कि केजरीवाल ने दिल्ली को साफ कर दिया, दिल्ली को प्रदूषण मुक्त किया है, दिल्ली को नंबर वन बना दिया, यह सब जो झूठे प्रचार लोगों के दिमाग में उतार दिए हैं, उनके इन्हीं सब झूठ को तोड़ने के लिए हम लोगों के पास जाएंगे। हमारे कलाकार अपनी प्रस्तुतियों में बीजेपी द्वारा कराए गए कार्य बताएंगे और केजरीवाल द्वारा फैलाए गए झूठ का पदार्फाश करेंगे।

रंगमंच कलाकार अमित अकेला ने बताया कि नगर निगम चुनाव के लिए हमारी 10 टीमें नुक्कड़ नाटकों के लिए लगेगी। 5 टीम फ्लैश मूव के लिए लगेगी और 5 टीम मैजिकल शो के लिए लगेगी। हमारी इन सब कलाकारों की टीमें बीजेपी के विकास कार्यो, निगम में कराए गए कार्य और बीजेपी की उपलब्धियों को और केजरीवाल के झूठ को अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से दिल्ली के 250 वाडरे और नगर निगम के क्षेत्रों में लेकर जाएगी।

अकेला चलचित्र प्रोडक्शन हाउस नाम से कम्पनी चलाते हैं। उन्होंने बताया कि वह 2014 से बीजेपी के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं। वह अपने नुक्कड़ नाटक, फ्लैश मूव गीत, संगीत के माध्यम से बीजेपी के विकास कार्य का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। अकेला ने बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी से दिल से जुड़े हुए हैं और वह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के लिए ही कार्य करते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)