नवनिर्वाचित महापौर गणेश केसरवानी बोले-BJP ने चुनाव नहीं प्रयागराज की जनता का जीता दिल

0
9

mayor-ganesh-kesharwani

प्रयागराजः भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित महापौर एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि भाजपा ने नगर निगम का चुनाव ही नहीं बल्कि प्रयागराज की जनता का दिल भी जीता है। जिस विश्वास के साथ जनता ने प्रचंड बहुमत के साथ जिताया है, उस विश्वास पर हम खरा उतरेंगे। जनता की बुनियादी समस्याओं का कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर समाधान करूंगा।

गणेश केसरवानी ने नगर निगम के चुनाव में प्रचंड विजय के बाद पं.दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पहुंचकर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि वह भाजपा का एक साधारण कार्यकर्ता हैं। मेयर बाद में हैं। सभी भाजपा कार्यकर्ता स्वयं में महापौर हैं। उन्होंने कहा कि जातिवाद के आधार पर चुनाव तो जीता सकता है पर इससे देश और समाज का भला नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ें..छेनू गैंग के एक शार्प शूटर को दिल्ली पुलिस ने दबोचा,…

उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा देश व समाज के हित में है जो कभी पराजित नहीं होती और उस विचारधारा को देश, प्रदेश और प्रयागराज ने स्वीकार किया है। इस अवसर पर सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद केसरी देवी पटेल पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)