मेयर ने लोगों से मांगे शहर के विकास से संबंधित सुझाव, कही ये बात

47

रायगढ़ः शहर की प्रथम नागरिक एवं शहर सरकार की मुखिया मेयर जानकी काटजू ने नगर निगम के बजट सत्र के लिए शहरवासी और सामाजिक संगठनों से सुझाव आमंत्रित किए हैं। शहर के आम नागरिक सहित विभिन्न सामाजिक संगठन पत्र और मोबाइल के माध्यम से शहर विकास को लेकर अपनी सुझाव दे सकते हैं।

जानकी काटजू ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि शहर सरकार को शहरवासियों ने बनाया है। इसलिए बजट और शहर सरकार कि बेहतर कार्य योजना शहर के विकास में आम नागरिक सहित सामाजिक संगठनों का समावेश जरूरी है। शहर सरकार को चलाने, शहर के विकास, स्वच्छता व्यवस्था और सुग्घर रायगढ़ की परिकल्पना को साकार करने शहर के नागरिक और सामाजिक संगठन के लोग, पत्रकार, बुद्धजीवी अपनी सुझाव मोबाइल व पत्र के माध्यम से बजट सत्र के लिए दे सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-चारा घोटाला मामले में लालू यादव की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 19 को

सुझाव के अनुसार शहर के विकास की कार्य योजना बजट में रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर सरकार सुघ्घर रायगढ़ की परिकल्पना और शहर की स्वच्छता व सफाई व्यवस्था मूलभूत सुविधाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क की निर्बाध आपूर्ति हो सके इसके लिए कार्य कर रही है। नागरिकों से मिले सुझाव से नगर निगम से मिलने वाले सुविधाओं को सुचारू बनाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि शहर सरकार की भूमिका शहर के अंतिम व्यक्ति तक नगर निगम और शासन से मिलने वाले योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही लक्ष्य है।