लखनऊः उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान का मसला फिर से चर्चा में आ गया है। राजनीतिक दलों ने भी इस मामले पर टिप्पणी की है। इसी क्रम में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर कोर्ट के आदेश को बयानों के जरिए राजनीति चमकाने वालों के लिए सबक करार दिया है।
1. माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा नूपुर शर्मा के विरुद्ध आज लिए गए सख़्त स्टैण्ड तथा अपने भड़काऊ बयान से देश को हिंसक माहौल में झोंकने हेतु उनसे माफी माँगने का निर्देश उन सभी के लिए ज़रूरी सबक है जो देश को साम्प्रदायिकता की आग में झोंक कर अपनी राजनीति चमका रहे हैं। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) July 1, 2022
बसपा अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नूपुर शर्मा के विरुद्ध आज लिए गए सख्त स्टैण्ड तथा अपने भड़काऊ बयान से देश को हिंसक माहौल में झोंकने के लिए उनसे माफी माँगने का निर्देश, उन सभी के लिए जरूरी सबक है जो देश को साम्प्रदायिकता की आग में झोंक कर अपनी राजनीति चमका रहे हैं।
ये भी पढ़ें..मनीष सिसोदिया के खिलाफ असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने…
मायावती ने आगे लिखा है कि साथ ही, नफरती भाषण के लिए नूपुर शर्मा के विरुद्ध एफआईआर होने के बावजूद पुलिस द्वारा उनके प्रति निष्क्रिय रवैये का भी कोर्ट द्वारा संज्ञान लेने से संभव है कि आगे इस प्रकार की प्रवृति पर थोड़ा रोक लगे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…