Tuesday, March 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबसपा प्रमुख मायावती बोलींः गरीबी-बेरोजगारी से त्रस्त जनता का निवाला छीनना अन्यायपूर्ण

बसपा प्रमुख मायावती बोलींः गरीबी-बेरोजगारी से त्रस्त जनता का निवाला छीनना अन्यायपूर्ण

BSP supremo Mayawati

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले मुफ्त राशन को आगे भी जारी रखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गरीबी व बेरोजगारी से वैसे ही जनता त्रस्त है, ऐसे में निवाला छीनना अनुचित व अन्यायपूर्ण होगा। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को दो ट्वीट किये।

उन्होंने कहा कि देश की विशाल आबादी जबर्दस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि की समस्या से आज भी लगभग वैसी ही दुःखी व त्रस्त है जैसे कोरोनाकाल में झेलने को मजबूर थी। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत् मिलने वाला मुफ्त राशन बंद करके इनके मुंह का निवाला छीनना अनुचित व अन्यायपूर्ण होगा।

ये भी पढ़ें..Elizabeth Death: महारानी एलिजाबेथ II के निधन पर भारत में आज…

मायावती ने आगे लिखा कि यही मुख्य कारण है कि विभिन्न राज्यों की सरकारें इस अन्न योजना को सितम्बर महीने के बाद आगे और भी समय तक जारी रखने का दबाव केन्द्र सरकार पर बना रही हैं। वैसे भी केन्द्र की सरकार को, व्यापक जनहित के मद्देनजर, इस पर समुचित व सहानुभूतिपूर्वक ध्यान जरूर देना चाहिए। बसपा इस योजना को आगे भी जारी रखने की मांग करती है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें