Lucknow News : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने गुरुवार को पार्टी के मुख्यालय में यूपी में होने वाले 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर पदाधिकारियों संग बैठक कर रही हैं। इस बैठक में बसपा के पदाधिकारी एवं कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित हैं।
बसपा के कई पदाधिकारी मौजूद
मायावती (Mayawati) ने उपचुनाव के साथ ही पिछली बैठक में पार्टी संगठन व जनाधार को बढ़ाने के लिए दिए गये कार्यो की समीक्षा कर रही हैं। मायावती इन सभी मामलों में आगे के लिए जरूरी दिशा निर्देश देंगी। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा समेत तमाम छोटे—बड़े पदाधिकारी और जिलों के सभी जिलाध्यक्ष मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें: Firozabad News: अवैध पटाखा गोदाम में ब्लास्ट, पांच लोगों की मौत
Lucknow News : मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट
मायावती (Mayawati) ने इससे पहले सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए बिहार राज्य के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना को अति गंभीर बताया है। उन्होंने सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुन: बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करने की मांग की है।