Mayawati: बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने दक्षिणी राज्यों के प्रभारी पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ और मेरठ के नितिन सिंह को पार्टी से निकाल दिया है। मायावती ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी और लिखा कि बसपा की ओर से दक्षिणी राज्यों आदि के प्रभारी रहे डॉ. अशोक सिद्धार्थ, पूर्व सांसद और नितिन सिंह, जिला मेरठ को चेतावनी के बावजूद गुटबाजी जैसी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पार्टी हित में तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है।
Mayawati: आकाश आनंद के ससुर है अशोक सिद्धार्थ
बता दें कि अशोक सिद्धार्थ BSP के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के ससुर है। अशोक सिद्धार्थ मायावती के विश्वस्त नेताओं में गिने जाते थे। वह पर्दे के पीछे से पार्टी के लिए सरल तरीके से काम कर रहे थे। यूपी में बसपा सरकार के कार्यकाल के दौरान अशोक सिद्धार्थ की पत्नी को राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया था। वह सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में आए थे।
ये भी पढ़ेंः- PM मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
BSP ने सौंपी थी कई बड़ी जिम्मेदारी
सिद्धार्थ को 2016 में मायावती ने राज्यसभा भेजा था। इससे पहले वह एमएलसी भी रह चुके हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में वह केंद्रीय समन्वयक की भूमिका भी निभा चुके हैं। हालांकि इन चुनावों में पार्टी को कोई सफलता नहीं मिली है। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते थे। वह पार्टी का प्रचार भी करते थे।
कई दिग्गजों का BSP से मोह हुआ भंग
गौरतलब है कि मायावती के करीबी रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी, स्वामी प्रसाद मौर्य, बाबू सिंह कुशवाहा, नरेंद्र कश्यप भी आज बसपा से बाहर हो चुके हैं। कई पुराने नेता धीरे-धीरे पार्टी छोड़कर चले गए।