Mayawati: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि भारतीय गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। राहुल और प्रियंका गांधी नीले कपड़े पहनकर दिखावा कर रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बसपा शानदार प्रदर्शन करेगी, जिससे विपक्षी दलों की नींद उड़ गई है। वह बुधवार को अपने 69वें जन्मदिन पर लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं।
Mayawati: दिल्ली चुनाव में बसपा करेंगी शानदार प्रदर्शन
इस दौरान खास बात यह रही कि आकाश आनंद के साथ उनके दूसरे भतीजे इशांत आनंद भी मौजूद थे। मायावती ने कहा कि मेरे समर्थक मेरे जन्मदिन को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाते हैं। उत्तर प्रदेश में बसपा चार बार सत्ता में रही। इस दौरान गरीबों, दलितों और पिछड़ों के लिए कई योजनाएं लाई गईं, जिससे उनके जीवन में काफी बदलाव आया। उन्होंने कहा कि पार्टी दिल्ली चुनाव में शानदार प्रदर्शन करेगी।
ये भी पढ़ेंः-Rahul Gandhi के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर गरमाई सियासत, भाजपा का पलटवार
मायावती ने दलितों को किया सावधान
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उस पार्टी की सरकारों में बाबा साहब समेत बहुजन समाज के सभी महान संतों, गुरुओं और महापुरुषों की हर स्तर पर उपेक्षा और अनादर किया गया। सपा ने हमेशा दलितों पर अत्याचार किया है, लेकिन अब अखिलेश उन्हें अपने पक्ष में लाने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए दलितों को सावधान रहना होगा। इस अवसर पर बसपा अध्यक्ष ने मेरी पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक मेरे संघर्षपूर्ण जीवन और बसपा आंदोलन की यात्रा है। यह पुस्तक हिंदी और अंग्रेजी में है।