मणिपुर हिंसा पर विपक्ष के रवैये से नाराज मायावती, सरकार से की यह मांग

0
24

mayawati

लखनऊः मणिपुर हिंसा को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष को राजनीति न करने की सलाह दे रही है। वहीं इस मामले को लेकर संसद के मानसून सत्र में लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। विपक्ष इस ज्वलंत मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में बयान मांग रहा है। विपक्ष ने सोमवार को एक बार फिर से सरकार को सदन में घेरने की कोशिश की। वहीं सत्ता पक्ष भी राजस्थान और पश्चिम बंगाल के मामले को लेकर हमलावर है।

इस बीच बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने फिर से मणिपुर मुद्दे को लेकर बयान दिया है। मायवाती ने ट्वीट कर लिखा कि “मणिपुर के हालात लगातार गंभीर व चिन्ताजक बने रहने के कारण इसका दुष्प्रभाव व पलायन पड़ोसी राज्यों पर भी पड़ना स्वाभाविक, जिसको लेकर संसद में चर्चा नहीं हो पाने से स्थिति विषम। शान्ति की बहाली, लोगों की सुरक्षा व उनके जख्मों पर मरहम लगाकर क्षेत्र में जनजीवन सामान्य बनाना जरूरी है।“

ये भी पढ़ें..Parliament Monsoon Session: हंगामे के बीच लोकसभा में तीन विधेयक पेश,…

मायावती ने आगे कहा कि मणिपुर पर चर्चा पर सहमति के बावजूद संसद के चालू सत्र के पहले दो दिन का समय नियम विवाद को लेकर बर्बाद हो जाना दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार-विपक्ष आरोप-प्रत्यारोप व एक-दूसरे को नीचा दिखाने के बजाय समस्या का हल ढूंढने का सामूहिक प्रयास करें। मणिपुर पर चर्चा व सरकारी वक्तव्य जरूरी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)