लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जौनपुर के युवक की हरियाणा में की गयी हत्या को दुखद बताया है। साथ ही यूपी सरकार पर सरकारी नीतियों के प्रभावी न होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रोजी-रोटी से त्रस्त गरीब मजबूरी में लगातार पलायन कर रहे हैं। वहीं यूपी सरकार बड़े-बड़े दावों का विज्ञापन लगवा रही है। जमीनी हकीकत में ग्रामीणों को लाभ मिलता तो वे पलायन नहीं करते। बसपा प्रमुख मायावती ने दो ट्वीट किये।
पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि यूपी के गाँव-देहातों में रोजी-रोटी के घोर अभाव से त्रस्त गरीब व बेरोजगार लोग अति-मजबूरी में लगातार पलायन कर रहे हैं, जिन्हें बाहर असहनीय जीवन जीना पड़ता है। जौनपुर के ऐसे ही एक दलित युवक की हरियाणा में पीटकर हत्या कर दी गई, अति-दुःखद। सरकारी नीतियाँ कब प्रभावी होंगी?
यह भी पढ़ेंःतस्करों द्वारा रची जा रही थी हमले की साजिश, बीएसएफ ने…
वहीं दूसरे ट्वीट में सवाल खड़ा करते हुए लिखा कि यूपी सरकार विभिन्न योजनाओं की घोषणाओं के बड़े-बड़े दावों से सम्बन्धित विज्ञापन व प्रचार आदि में सरकारी धन पानी की तरह बहाती है, किन्तु जमीनी हकीकत में इसका लाभ अगर यहां के खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मिल रहा होता तो वे क्यों पलायन करने को मजबूर होते?