खेल Featured टॉप न्यूज़

Mayank Agarwal को पानी में दिया गया जहर ? ICU में भर्ती

Mayank Agarwal health update, नई दिल्लीः क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मंगलवार को मयंक अग्रवाल को फ्लाइट में अचानक बीमार पड़ने के बाद अगरतला के एक अस्पताल में कराया गया था। वहीं ICU में भर्ती मयंक ने अब इस मामले में सबको ये बताकर चौंका दिया है कि उन्होंने पानी समझकर गलती से कुछ जहरीला लिक्विड पी लिया था। फिलहाल वो खतरे से बाहर बताए जा रहे है। अब इस मामले में मयंक अग्रवाल की तरफ से पुलिस रिपोर्ट भी कराई गई है।

 पानी की जगह पिया जहरी पदार्थ

बता दें कि क्रिकेट मयंक अग्रवाल मंगलवार (30 जनवरी) को कर्नाटक टीम के साथ त्रिपुरा की राजधानी से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे। इस दौरान फ्लाइट में मयंक अग्रवाल ने गलती से पानी की जगह जहर पी लिया था। इसके बाद उन्हें बेचैनी और गले में जलन की शिकायत की और उल्टी शुरू कर दी। जिसके बाद मयंक को प्लेन से उतारकर आनन-फानन में तुरंत अस्पताल ले जाया गया। ये भी पढ़ें..IND vs ENG, World Cup 2023: बुमराह-शमी के सामने अंग्रेजों ने किया सरेंडर ढेर, इंग्लैंड को 100 रनों से रौंदकर सेमीफ़ाइनल में पहुंचा भारत

Mayank Agarwal health update: जल्द मैदान में करेंगे वापसी

रिपोर्ट्स के मुताबिक मयंक अब खतरे से बाहर हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। जिसके बाद वह बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगे। हालांकि, दिल्ली के खिलाफ मयंक का मैदान पर लौटना मुश्किल है। केएससीए को भरोसा है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे। उधर इस मामले में मयंक अग्रवाल की तरफ से पुलिस रिपोर्ट भी कराई गई है। एसपी वेस्ट त्रिपुरा किरण कुमार ने बताया कि जब मयंक अग्रवाल फ्लाइट में चढ़े तो उनके सामने एक बैग था जिसमें एक बोतल थी। मयंक ने इसे पानी की बोतल समझकर पी लिया, जबकि उसमे जहर पदार्थ था। जिसके बाद मयंक का चेहरा सूज गया और मुंह में छाले पड़ गए। हालांकि, अब उनकी हालत स्थिर है। फिलहाल इस मामले की जांच की जाएगी।

भारत के लिए मयंक ने 21 टेस्ट और 5 वनडे खेले हैं

मयंक अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में भारत के लिए डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 1488 रन दर्ज जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 243 रन रहा है। इसके अलावा उन्होंने वनडे की 5 पारियों में सिर्फ 86 रन बनाए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)