Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियामॉरीशस के पीएम पहुंचे वाराणसी, एयरपोर्ट से लेकर होटल तक हुआ भव्य...

मॉरीशस के पीएम पहुंचे वाराणसी, एयरपोर्ट से लेकर होटल तक हुआ भव्य स्वागत

Mauritius-PM

वाराणसीः देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ सोमवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ और उनकी पत्नी कोबिता जुगनाथ का जिला प्रशासन के अधिकारियों समेत जन प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। हवाईअड्डे से कड़ी सुरक्षा के बीच दौरे पर आए प्रधानमंत्री का काफिला नदेसर स्थित तारांकित होटल के लिए रवाना हुआ।

हवाई अड्डे से शहर तक स्कूली बच्चों ने भारत और मॉरीशस के राष्ट्रीय झंडे लहराए और प्रधानमंत्री का स्वागत किया। शिवपुर गिलट बाजार में लोक कलाकारों ने ढोल की थाप पर नृत्य कर मॉरीशस के प्रधानमंत्री का स्वागत किया। तीसरी बार वाराणसी आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ का नदेसर स्थित तारांकित होटल में वाराणसी के कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने फूलों का गुलदस्ता देकर जोरदार स्वागत किया। होटल में कुछ देर आराम करने के बाद दौरे पर आए प्रधानमंत्री अपने ससुर की अस्थियां गंगा नदी में विसर्जित करेंगे, फिर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। शाम के समय पीएम दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती भी देख सकते हैं। होटल में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए प्रस्थान करेंगे।

ये भी पढ़ें..Bharatpur Road Accident: बस-कार की भीषण भिड़ंत, 6 की मौत, खाटू…

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस बल के अलावा 10 आईपीएस, पांच एडिशनल एसपी, आठ डिप्टी एसपी, पांच इंस्पेक्टर, 40 पुरुष व महिला सब इंस्पेक्टर, 200 कांस्टेबल-हेड कांस्टेबल और तीन कंपनी तैनात की गई है। उनकी सुरक्षा में पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है। दशाश्वमेध घाट से मणिकर्णिका घाट तक बजरों से आवाजाही के दौरान जल पुलिस, 11 एनडीआरएफ और पीएसी बाढ़ राहत दल के जवान सतर्क होकर गंगा में गश्त कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें