Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमौलाना रशीद फरंगी महली ने की अपील, कोविड गाइडलाइन का करें पालन,...

मौलाना रशीद फरंगी महली ने की अपील, कोविड गाइडलाइन का करें पालन, घरों में पढ़ें अलविदा की नमाज

लखनऊः इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन और धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि सात मई को अलविदा की नमाज होगी। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सिर्फ 5 लोग ही मस्जिद में अलविदा की नमाज पढ़ेंगे।

मौलाना खालिद रशीद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मस्जिद जाने के स्थान पर ज्यादातर लोग अपने घरों में ही अलविदा की नमाज पढ़े और दुआ करें कि भारत से जल्द से जल्द कोविड-19 का संक्रमण खत्म हो जाए। मौलाना ने कहा कि अलविदा के मौके पर लोग एक दूसरे से गले न मिलें और न ही हाथ मिलाएं। अपने घरों में रहकर ही इबादत करें और नमाज पढ़ने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें।

यह भी पढ़ेंःयूपी में शराब के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, राजस्व बढ़ाने को…

रमजान के पवित्र महीने में आखिरी शुक्रवार को अलविदा की नमाज के लिए लखनऊ की मस्जिदों में व्यवस्थाएं की गई है। ज्यादातर मस्जिदों में पांच की संख्या में ही लोग नमाज कर रहे हैं। पहले से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और कोविड नियमों का पूरा एहतियात बरता जा रहा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें