spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशप्रेमिका को गोली मारने के बाद प्रेमी ने खुद को गोली मारी,...

प्रेमिका को गोली मारने के बाद प्रेमी ने खुद को गोली मारी, दोनों की मौत

मऊ: मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत देवशीपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम को एक युवक ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में खुद को भी गोली मार ली। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।

गांव की रहने वाला सुधाकर उर्फ मोनू (23) शाम को अपनी प्रेमिका वंदना (20) घूरा के घर पहुंचा। जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुईं। इस पर प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारकर मौत के घात उतार दिया, उसके बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना परृृ अपर पुलिस अधीक्षक समेत सीओ व कोतवाल मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य को एकत्र किया।

पुलिस के पूछताछ में लड़की की मां ने बताया कि पहले मोनू ने वंदना को गोली मारी फिर खुद को गोली मार ली है। लड़की के घर में दोनों की लाश मिली है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें