Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMathura: बरसाना में हादसा, राधा रानी के दर्शन को आए दो श्रद्धालुओं...

Mathura: बरसाना में हादसा, राधा रानी के दर्शन को आए दो श्रद्धालुओं की मौत

ASI-died

मथुरा: मथुरा के बरसाना (Barsana) में आज सुबह राधा जन्मोत्सव के दौरान राधा रानी के दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बाकी लोगों को मंदिर से सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया है। यह हादसा लाड़ली जी के मंदिर में अभिषेक और पूजन के दौरान हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 4 बजे लाड़ली जी के दर्शन-पूजन के लिए उम्मीद से ज्यादा भीड़ जमा हो गई। एक महिला समेत दो श्रद्धालु अचानक बेहोश हो गए तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसएसपी शैलेश पांडे समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों ने बताया कि मृतकों में प्रयागराज की 60 वर्षीय श्रद्धालु राजमणि भी शामिल हैं। वह अपने परिवार के साथ राधा रानी के दर्शन के लिए बरसाना (Barsana) पहुंची थीं। वह दर्शन करने के लिए मंदिर की सीढ़ियां चढ़ रही थीं, तभी वह अचानक बेहोश हो गईं। इसके बाद उन्हें सीएचसी ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें..UP News: आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में यूपी देश में अव्वल, मिलेगा सम्मान

वहीं, सुदामा चौक पर एक अन्य बुजुर्ग की भी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। पुलिस के मुताबिक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। सीएचसी प्रभारी डॉ.मनोज वशिष्ठ ने बताया, दोनों श्रद्धालुओं को मृत अवस्था में उनके यहां लाया गया था। महिला श्रद्धालु की मेडिकल हिस्ट्री से पता चला कि वह मधुमेह से पीड़ित थीं।

भीड़ या भगदड़ की वजह से नहीं गई जान

मथुरा पुलिस ने बयान जारी कर उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि राधा जन्मोत्सव में शामिल होने आए दो श्रद्धालुओं की दम घुटने से मौत हो गई है। एसएसपी शैलश ने कहा कि बुजुर्ग महिला का शुगर लेवल काफी बढ़ गया था, जिस वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। वहीं, एक अन्य बुजुर्ग मंदिर परिसर से बाहर एक चबूतरे पर बैठे थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। मेला क्षेत्र या मंदिर परिसर में भीड़ या भगदड़ की कोई घटना नहीं हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें