उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

Mathura: अलग-अलग मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल, 25 हजार का इनामी भी शामिल

  मथुराः मथुरा पुलिस के साथ दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जिनमें से एक 25 हजार रुपये का इनामी भी शामिल है। शनिवार को पुलिस ने इनामी समेत तीनों बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2016 को कोसी थाना क्षेत्र में व्यवसायी कृष्णपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में हत्या करने वाला अपराधी गोपाल 7 साल से फरार था। शुक्रवार की रात कोसी पुलिस व स्वाट टीम को सूचना मिली कि गोपाल हत्याकांड में फरार चल रहा 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी कोटवन की ओर से गोपाल बाग नहर पटरी से कोसी की ओर आ रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब गोपाल को वहां आते देखा तो उसे सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक गोली गोपाल के पैर में लगी। वह घायल हो गया। पुलिस ने गोपाल को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी पुलिस मुठभेड़ बल्देव क्षेत्र में हुई। यहां एसओजी टीम और बलदेव थाना पुलिस की लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। इसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरे ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। बलदेव में मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों ने 21 अगस्त 2023 को बाइक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस इस मामले में बदमाशों की तलाश कर रही थी। शुक्रवार रात जब पुलिस दौलतपुर अंडरपास के नीचे चेकिंग कर रही थी। इसी बीच दो बाइक पर तीन बदमाश आते दिखे। शक के चलते पुलिस ने रुकने इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दी जिसके बाद पुलिस ने भी जवाब दिया। यह भी पढ़ेंः-केंद्र के खिलाफ दिल्ली में TMC का हल्ला बोल, बसों में सवार होकर आंदोलन के लिए रवाना हुए तृणमूल कार्यकर्ता पुलिस से मुठभेड़ में गौरव और अनुज गोली लगने से घायल हो गए। जबकि मंजीत शर्मा निवासी नंदूगढ़ी ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई 2 बाइक, एक मोबाइल फोन, 3 तमंचे और 12 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। रिपोर्ट- रॉकी गुप्ता, मथुरा