Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला, मुस्लिम पक्ष की रिकॉल अर्जी पर जवाब का...

मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला, मुस्लिम पक्ष की रिकॉल अर्जी पर जवाब का मिला समय

Mathura News : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद में मुस्लिम पक्ष की रिकॉल अर्जी पर पक्षकारों को ईमेल से जवाब दाखिल करने की अनुमति दी है। साथ ही मामले में अगली सुनवाई के लिए 16 अक्टूबर की तारीख लगाई है।

रिकाल अर्जी पर हिन्दू पक्षकारों ने दिया जवाब 

सोमवार को मुस्लिम पक्ष की रिकाल अर्जी पर हिन्दू पक्षकारों ने अपना जवाब दाखिल किया। कोर्ट ने शेष पक्षकारों को ईमेल के जरिए जवाब दाखिल करने की अनुमति दी। वाद संख्या एक के पक्षकार ने संशोधित याचिका दाखिल की। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया को विवादित परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराने की मांग का जवाब दाखिल करना था लेकिन जवाब नहीं दाखिल किया गया। एएसआई की ओर से कहा गया कि, जल्द ही अपना जवाब दाखिल कर देंगे।

ये भी पढ़ें: New Delhi: छह दिनों के लिए धारा 163 लागू, पुलिस ने जारी किया नोटिस

Mathura News : 16 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई  

मुस्लिम पक्ष की तरफ से कोर्ट को जानकारी दी गई कि, शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी के सचिव की मां का इंतकाल हो गया है। इस वजह से वह जवाब दाखिल नहीं कर सका है। इस पर कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 16 अक्टूबर की तारीख लगा दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें