प्रदेश उत्तर प्रदेश

मथुराः पुलिस पर पथराव मामले में 4 नामजद सहित लगभग 50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

fir-lodged-against-five-jail-staff-in-latehar   मथुराः थाना गोवर्धन क्षेत्र में निकाली जा रही महाराणा प्रताप की शोभायात्रा के दौरान पुलिस पर हमले के मामले में बुधवार को एसएसपी के सख्त आदेश के बाद थाना गोवर्धन पुलिस ने चार नामजद समेत 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस अब हमलावरों की तलाश कर रही है। आज दिन भर पुलिस बल तैनात रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने बताया कि मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल मौके पर शांति है। गौरतलब हो कि गोवर्धन की परिक्रमा मार्ग स्थित अनौर गांव में मंगलवार की देर शाम बिना अनुमति के जुलूस निकाला जा रहा था। यह जुलूस पहली बार आयोजित किया गया था। किसी ने जुलूस निकालने की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और समझाइश देकर जुलूस में चल रहे लोगों को वापस जाने को कहा। इस पर कुछ लोग पलट गए। इसी बीच बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया। यह भी पढ़ेंः-कर्नाटक विधानसभाः शाम 6 बजे तक हुआ 66 प्रतिशत मतदान, पहली बार हुआ… हमले में एसआई सुधीर मलिक समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। साथ ही पुलिस की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस पर हमले के मामले में गोवर्धन थाना प्रभारी ओम हरी वाजपेयी ने थाने में 4 नामजद समेत 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में थाना प्रभारी ने लिखा है कि गांव में बिना अनुमति के जुलूस निकाला जा रहा था। इस पर अनुमति मांगी गई तो भूरा पहलवान, पिंटू, विकास, माधव व 40 से 50 अज्ञात लोग गाली-गलौज करने लगे। पुलिस ने इसका विरोध किया तो सभी ने ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। बुधवार को गोवर्धन पुलिस ने क्रिमिनल लॉ एक्ट की धारा 147, 149, 188, 352, 504, 332, 353, 333, 336, 307, 506, 477 व 7 के तहत केस दर्ज किया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)