शहर में जाम से निपटने के लिए मास्टरप्लॉन तैयार

20

Lucknow Traffic Jam Masterplan Ready: टैम्पो-टैक्सी एवं ऑटो रिक्शा के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पांच जंक्शन चौराहों पर नगर निगम ने नई व्यवस्था लागू की है। ऐसे में उम्मीद है कि लखनऊ में अब बिगड़ी व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा। इसके लिए नगर निगम ने कई तरह की प्लानिंग की है। इनमें अधिकारियों की सख्ती का भी असर देखने को मिलेगा। इससे शहर में पसरी जाम की समस्या से भी निजात मिल सकेगा।

टैम्पो-टैक्सी एवं ऑटो रिक्शा संचालन के दृष्टिगत संयुक्त मोर्चा की ओर से प्रस्तावित 45 ठहराव स्थानों एवं 27 पिक-ड्रॉप स्थलों पर कार्य प्रारम्भ किया जाना है। इस सम्बन्ध में गठित समिति की संस्तुति के आधार पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में निर्धारित 05 जंक्शन चौराहों का निर्धारण किया गया है। यह चारबाग, अवध, पॉलिटेक्निक, कमता एवं दुबग्गा आदि हैं। इन निर्धारित स्थलों पर टैम्पो-टैक्सी एवं ऑटो रिक्शा संयुक्त मोर्चा की ओर से नामित संचालन समितियों के माध्यम से संचालन का कार्य शुरू किया जाना है। इनके लिए हरी झंडी दिखा दी गई है। प्लान के अनुसार पांच जंक्शन के ठहराव स्थलों में चारबाग चौराहा बनाया जा रहा है।

यहां ’रवीन्द्रालय के पास टाटा मोटर से 70 मीटर दूरी पर दो लाइन में पूर्व सेवायोजन की मोड़ से मुस्लिम मुसाफिर खाना के गेट तक खाली पडी सड़क के दोनों तरफ की जगह इस्तेमाल की जाएगी। रेलवे आरक्षण केन्द्र से 25 मीटर छोड़कर रेलवे ऑफिसर गेस्ट हाउस गेट से पहले, 70 फीट चारबाग में नाका हिन्डोला की तरफ जाने वाले मार्ग पर, पेट्रोल पम्प से अम्बालिका इन्स्टीट्यूट तक, चारबाग मेट्रो केनेटी (शेड) के नीचे, शर्मा होटल वाली गली से मेट्रो के द्वार के पहले तक व्यवस्था बदली जाएगी। चारबाग से आलमबाग जाने वाले मार्ग पर नत्था तिराहे से 50 मीटर आगे रोड पर एक लाइन में आने वाले दिनों में काम दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें-Delhi Excise Scam: अभी जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत

अवध चौराहा पर 100 मीटर चौराहा छोड़कर हरदोई रोड पर सुलभ कॉम्प्लेक्स तक, 25 मीटर लम्बी व 15 फीट चौड़ी सड़क, अवध चौराहा से बंगला बाजार जाने वाले मार्ग पर, आर्यावर्त बैंक से 50 मीटर लम्बी व 07 फीट चौड़ी, अवध चौराहे से एयरपोर्ट रोड पर 100 मीटर बांई ओर काम होना प्रस्तावित है। इस प्लान का असर दुबग्गा चौराहा पर भी देखने को मिलेगा। दुबग्गा चौराहे से 50 मीटर आगे महिन्द्रा टू-व्हीलर शो-रूम के आखरी लेन में टर्मिनल की जगह उपलब्ध है।

दुबग्गा सीतापुर रोड बाईपास चौराहा से 50 मीटर आगे दाहिने हाथ पर स्थान उपलब्ध दुबग्गा कोतवाली के सामने वाली पट्टी पर काम होना है। पॉलिटेक्निक चौराहा पर पैदल पथ ओवरब्रिज व शाही कॉम्प्लेक्स के बीच खाली जगह पर, चौराहे से वेब सिनेमा जाने वाली रोड पर कल्याण मोटर्स पार करके पेट्रोल पम्प से पहले सड़क की आखिरी लेन में एवं कमता तिराहे पर अवध बस स्टेशन की बाउंड्री के पास रोड की दूसरी साइड में प्रोजेक्ट के तहत कुल 28 अहम नियम व शर्तें भी लागू की गई हैं।

चालकों की पहचान आसान होगी

नगर निगम क्षेत्र में संचालित होने वाले ऑटो एवं टैम्पो से प्रत्येक वर्ष 2,000 रुपए का शुल्क लिया जाएगा। इसे वसूल करने में संयुक्त मोर्चा सहयोग करेगा। संचालन समिति के द्वारा ठहराव स्थल से संचालित होने वाले प्रत्येक वाहन का पूर्ण विवरण एक रजिस्टर में मेंटेन करना होगा। समस्त वाहन चालकों तथा नियुक्त कर्मचारियों को एक निर्धारित वर्दी भी पहननी पड़ेगी, साथ ही प्रत्येक चालक व कर्मचारी को पहचान पत्र भी प्रदान दिया जाएगा।

भविष्य में यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत एक वेब पोर्टल को भी लॉन्च करने की तैयारी है। यात्रियों व चालकों की सहायता के लिए ठहराव स्थल पर रूट चार्ट व किराया सूची भी लगाई जाएगी। सभी ठहराव स्थलों एवं पिक एंड ड्रॉप स्थलों की निगरानी संचालन समिति एवं संयुक्त मोर्चा के द्वारा विशेष रूप से की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)