Home अन्य क्राइम बिहारशरीफ दंगाः मास्टर माइंड पप्पू मियां ने फारबिसगंज थाना में किया सरेंडर,...

बिहारशरीफ दंगाः मास्टर माइंड पप्पू मियां ने फारबिसगंज थाना में किया सरेंडर, जांच में जुटी पुलिस

Master mind Pappu Mian surrendered

 

अररिया: फारबिसगंज थाना में बिहारशरीफ हिंसा के आरोपी पप्पू मियां ने शनिवार को थानाध्यक्ष आफताब अहमद के समक्ष आत्म समर्पण किया। बिहारशरीफ हिंसा के आठवें आरोपी पप्पू मियां पिता – कल्लू नालंदा जिला के बिहारशरीफ के गगन दीवान नगरी मौहल्ला का रहने वाला है। उसने नालंदा पुलिस की ओर से लगातार हो रहे कुर्की जब्ती को लेकर आत्म समर्पण किया। हिंसा मामले में चिह्नित नौ आरोपियों के घर कुर्की शुरू होने के बाद नालंदा हिंसा के एक-एक कर आरोपी सरेंडर कर रहे हैं।नालंदा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आत्म समर्पण करने वालों में नालंदा बजरंग दल के संयोजक कुंदन कुमार भी शामिल है। उसने भी सरेंडर कर दिया है। अबतक आठ लोग सरेंडर कर चुके हैं। फिलहाल फारबिसगंज थाना में आत्मसमर्पण किए पप्पू मियां से पुलिस की पूछताछ जारी है साथी थाना पुलिस फारबिसगंज से उनके लिंग को भी खंगालने में जुटी है।

उल्लेखनीय है कि नालंदा के बिहारशरीफ में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी।जिसके कारण विधि व्यवस्था के साथ पूरे देश में बिहार की नकारात्मक छवि बनी थी।रोहतास सहित नालंदा एवं अन्य स्थानों पर हुए हिंसा को पुलिस महानिदेशक आर एस भट्टी ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की शिनाख्त कर कार्रवाई का आदेश दिया था।जिसके आलोक में ताबड़तोड छापेमारी के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी और आत्म समर्पण के लिए कुर्की जब्ती जैसे कठोर कार्य पुलिस के द्वारा की जा रही है।

इसी के आलोक में नालंदा हिंसा के आठवें आरोपी पप्पू मियां ने फारबिसगंज थाना में पुलिस की दबिश के कारण सरेंडर किया है। थाना में सरेंडर करने बाद उससे पूछताछ जारी है। नालंदा हिंसा में नौ दोषियों को चिह्नित किया गया था और सभी फरार थे। पप्पू मियां के सरेंडर करने से पहले सात आरोपी सरेंडर कर चुके थे। अब आठवें आरोपी ने भी सरेंडर कर दिया है.।अब सिर्फ एक आरोपी बचा हुआ है। फिलहाल फारबिसगंज थाना में आत्मसमर्पण किए पप्पू मियां से पुलिस की पूछताछ जारी है साथी थाना पुलिस फारबिसगंज से उनके लिंग को भी खंगालने में जुटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version