यूपी में बड़े पैमाने पर फेरबदल, 17 डीआईओएस समेत 45 शिक्षा अधिकारियों का तबादला

31
transfer

लखनऊः प्रदेश सरकार ने देर रात 17 जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) समेत 45 शिक्षा अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें नौ अधिकारी मंडलीय संयुक्त और उप शिक्षा निदेशक स्तर के हैं। वहीं, सामान्य शिक्षा संवर्ग के सात अधिकारियों को बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर भेजा गया है। शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार श्रावस्ती के जिला विद्यालय निरीक्षक डा. चंद्रपाल को बहराइच का डीआईओएस बनाया गया है और बहराइच से राजेंद्र कुमार पांडेय को उन्नाव का डीआईओएस, अंबेडकरनगर के डीआईओएस रविंद्र सिंह को बागपत का डीआईओएस, उन्नाव के डीआईओएस राकेश कुमार को अयोध्या का डीआईओएस बनाया गया है।

इसी तरह वाराणसी के डीआईओएस विजय प्रकाश सिंह चंदौली के नये डीआईओएस, और चंदौली के विनोद राय वाराणसी के डीआईओएस, गाजियाबाद के डीआईओएस रविदत्त सहारनपुर के डीआईओएस, सहारनपुर के डीआईओएस अरुण कुमार दुबे को मुरादाबाद और मुरादाबाद के डीआईओएस प्रदीप कुमार द्विवेदी को गाजियाबाद उसी पद पर भेजा गया है। सोनभद्र के डीआईओएस प्रवीण कुमार मिश्र आगरा के डीआईओएस-द्वितीय, और कुशीनगर के डीआईओएस उदय प्रकाश अंबेडकरनगर के नये डीआईओएस होंगे। कौशांबी के डीआईओएस सतेंद्र कुमार सिंह को सहायक शिक्षा निदेशक शिक्षा संस्थान प्रयागराज, रायबरेली के डीआईओएस चंद्रशेखर मालवीय औरैया के डीआईओएस, औरैया के डीआईओएस मदनपाल सिंह शिक्षा निदेशालय प्रयागराज भेजे गये हैं। रामपुर के डीआईओएस विनोद कुमार को सहारनपुर में डीआईओएस-द्वितीय और पीलीभीत के डीआईओएस संत प्रकाश को मुरादाबाद का डीआईओएस द्वितीय बनाया गया है। वहीं नवप्रोन्नत प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज बुलंदशहर ईश्वर प्रसाद को शिक्षा निदेशालय प्रयागराज और राजधानी में तैनात नवप्रोन्नत विधि अधिकारी दिनेश सिंह राठौर को लखनऊ का डीआईओएस द्वितीय बनाया गया है। इसके अलावा कुशीनगर में डायट के उपप्राचार्य मनमोहन शर्मा वहीं पर डीआईओएस नियुक्त किये गये हैं। महराजगंज में डायट के उपप्राचार्य रविन्द्र सिंह श्रावस्ती के डीआईओएस, भदोही डायट के उप प्राचार्य नन्द लाल गुप्त भदोही में ही डीआईओएस, कौशांबी के उप प्राचार्य रविशंकर सोनभद्र के डीआईओएस, कन्नौज के उप प्राचार्य ओम प्रकाश को पीलीभीत का डीआईओएस, लखनऊ के डीआईओएस द्वितीय नन्द कुमार को राजधानी में ही शिक्षा अभियान का सहायक निदेशक बनाया गया है।

यह भी पढ़ेंःदेश में सुधर रहे कोरोना से हालात, 40,026 लोग हुए स्वस्थ, 38,949 नए मरीज मिले

मुरादाबाद के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद पांडेय को उसी पद पर बस्ती और बस्ती के प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी को उसी पद पर मुरादाबाद, बरेली के डा. प्रदीप कुमार को वाराणसी में प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक और वहां से अजय कुमार द्विवेदी को बरेली मंडल, वाराणसी के उप शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ला को मेरठ में संयुक्त शिक्षा निदेशक और बागपत डायट के प्राचार्य विनय कुमार गिल को अपर सचिव बनाकर माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज भेजा गया है। इसी तरह बस्ती डायट के प्राचार्य आनन्दकर पांडेय अयोध्या में उप शिक्षा निदेशक के पद पर और उप शिक्षा निदेशक संस्कृत प्रयागराज प्रमोद कुमार वाराणसी में उप शिक्षा निदेशक तथा चित्रकूट डायट के प्राचार्य छेदी लाल चौरसिया प्रयागराज में नये उप शिक्षा निदेशक संस्कृत बनाये गये हैं। मिर्जापुर डायट से देवेंद्र स्वरुप, कन्नौज के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार, कानपुर देहात डायट से अरुण कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज सहारनपुर महावीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बदायूं राम मूरत, सहायक निदेशक प्रयागराज तनुजा त्रिपाठी और सहायक निदेशक लखनऊ अनिल कुमार मिश्र को बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर भेजा गया है।