मध्य प्रदेश Featured

Bhopal: वल्लभ भवन में लगी भीषण आग, कई दस्तावेज जलकर राख

Bhopal: राजधानी में अरेरा हिल्स पर स्थित वल्लभ भवन (मंत्रालय) (Vallabh Bhawan) में तीसरी मंजिल पर  शनिवार यानी 9 मार्च की सुबह भीषण आग लग गई। हालांकि, आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।

आग बुझाने में जुटी दमकल की गाड़ियां  

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंत्रालय भवन में शनिवार सुबह सफाई का काम चल रहा था। इसी बीच एक सफाई कर्मचारी ने सुबह करीब 9:30 बजे मंत्रालय के गेट नंबर 5 और 6 के बीच बनी इमारत की तीसरी मंजिल से धुआं उठते देखा। भीषण आग देखकर घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद मौके पर घटना की सूचना नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद मौके पर चार दमकल गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। madhya-pradesh-vallabh-bhawan ये भी पढ़ें: Article 370: टैक्स फ्री हुई मूवी आर्टिकल 370, सीएम देव साय ने की घोषणा

अहम दस्तावेज जलकर खाक

बता दें, आग गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी, जो फैलते हुए पांचवे फ्लोर तक पहुंच गई। हवा चलने के साथ आग तेजी से फैल गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटें। हालांकि, आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। इस हादसे में कई अहम सरकारी दस्तावेजों के जलकर खाक होने की आशंका है। बता दें, इसी बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav ) ने आग की इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)