नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी के गोकलपुरी गांव में भीषण आग लगने से करीब 7 लोगों की जलकर मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी गांव के पिलर नंबर 12 के पास तड़के करीब 1.00 बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली, जिसके बाद 13 दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया। दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया, ‘झोपड़ियों से 7 जले हुए शव बरामद किए गए हैं।’ उन्होंने कहा कि आग 60 से अधिक झोपड़ियों में फैल गई थी, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है।
ये भी पढ़ें..‘मैंने उनको साजन चुन लिया 2’ में इन तीन एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते दिखेंगे पवन सिंह
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के एडिशनल डीएसपी ने बताया कि कल रात एक बजे के गोकुलपुरी के झुग्गी इलाके में आग लगने की सूचना मिली, जानकारी मिलते ही हम सभी उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को भी इससे अवगत कराया। उन्होंने बताया कि साझा प्रयास के बाद सुबह करीब 4 बजे आग पर काबू पाया गया। पुलिस अधिकारी के अनुसार 30 झुग्गियां इस आग की चपेट में आ गईं वहीं 7 लोगों की मौत हो गई।
वहीं इस हादसे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने दुख जताते हुए कहा कि वे खुद घटनास्थल पर जाकर वहां पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। यह घटना गोकुलपुरी के पिलर नंबर 12 के आस-पास की बताई जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)