पटना: गया जिले के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर के पास मंगलवार को सब्जी बाजार में भीषण आग लगने से लगभग 120 दुकानें जलकर राख हो गई हैं। इस अग्निकांड में चार बकरियों की मौत हो गई है। आग के दौरान कई सिलेंडर ब्लास्ट होने से स्थिति और बिगड़ गई है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाें ने मौके पर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। आग इतनी भीषण थी कि आगे की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थी।
महाबोधि मंदिर के पास स्थित सब्जी बाजार में आग लगने के बाद विकराल रूप धारण कर लिया है। आग के दौरान आठ-दस गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट भी हुआ है। इस भीषण आग की चपेट में आने से लगभग 120 दुकानें जलकर राख हो गई हैं। मंडी में कई दुकानदारों के आलू व प्याज के गोदाम थे। आग में सभी दुकानों का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदारों ने बताया कि इस अग्निकांड में फल, सब्जी, अंडा की दुकानें जल गई। आग की चपेट में आने से चार बकरी की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें..विश्व होम्योपैथिक दिवस पर कैंसर जागरूकता अभियान और संगोष्ठी का हुआ आयोजन
बताया गया कि मंडी के निचले हिस्से में पड़े कचरे में किसी ने आग लगा दी थी। आग की लपटों ने सब्जी मंडी की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दुकानदार इससे पहले कुछ समझ पाते, तब तक आग की लपट पूरे मंडी में फैल गईं। सूचना पर अग्निश्मन विभाग की दो गाड़ियों के साथ कर्मी पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अग्निश्मन वाहन का पानी भी खत्म होने पर गया से अग्निश्मन वाहन पहुंचे। तब आग पर पूर्णतया काबू पाया गया। पीड़ित दुकानदार अपनी दुकानों के नुकसान का आकलन कर रहे हैं। इस दौरान अग्निशमन विभाग की बदइंतजामी भी सामने आई है।
नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि व भाजपा नेता विजय मांझी भी घटनास्थल पर पहुंचे और आग से दुकानदारों को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि घटना दुखद है, इसकी जांच कराई जाएगी। इस सब्जी मंडी में नगर परिषद ने 93 दुकानें आवंटित कर रखी थीं। इसके अलावा कई अन्य दुकानें भी अवैध रूप से भी संचालित हो रही थीं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)