प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured टॉप न्यूज़

Banda Road Accident: इनोवा और टेंपो की जोरदार भिड़ंत, दो बच्चों समेत 6 की मौत

accident

बांदा : जनपद में शुक्रवार को गिरवां थाने के अंतर्गत बस स्टैंड के समीप एक टेंपो और इनोवा गाड़ी की आमने सामने टक्कर हो जाने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इन घायलों में कई हालत नाजुक बनी हुई है। जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं, हालांकि पुलिस ने पांच लोगों के मरने की पुष्टि की है।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों वाहनों के बीच इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दोनों वाहनों में सवार घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। इस बारे में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि आज एक ऑटो नरैनी की तरफ से आ रहा था, जबकि इनोवा गाड़ी बांदा से नरैनी की तरफ जा रही थी। तेज रफ्तार इनोवा ने टेंपो को टक्कर मार दी जिससे टेंपो उछलकर पलट गई और इनोवा पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। उन्होंने बताया कि हम लोग उस समय पेट्रोलिंग पर थे।

ये भी पढ़ें..UP School Dress: अब छात्रों को स्कूल ड्रेस में माॅल, रेस्टोरेंट...

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया और सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मौके पर 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इतने ही लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इनमें कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि इनोवा चला रहा चालक शराब के नशे में था। जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। इनोवा चालक को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। अभी मृतकों और घायलों के परिजनों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी ने जताया गहरा शोक -

मुख्यमंत्री ने बांदा सड़क हादसे में छह लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)